महिला ग्राम प्रधानों को नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल एवं लैंगिक समानता पर दिया गया प्रशिक्षण
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
रायबरेली, 25 जुलाई 2023
पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था सी-3 के सहयोग से महिला ग्राम प्रधानों का नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल एवं लैंगिक समानता विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राही विकासखण्ड सभागार में मंगलवार को हुआ जिसमें हरचंदपुर, राही, सताँव और अमावां ब्लॉक की 65 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना गाँव का विकास सम्भव नहीं है | सभी महिला प्रधान इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी क्षमता में बढ़ोत्तरी कर अपने गाँव के विकास में योगदान कर सकती हैं |
डीपीआरसी फैकल्टी रागिनी गिरी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और पंचायत के निर्णय स्वयं लेने के लिए प्रेरित किया । प्रशिक्षक डॉ. प्रशांत कुमार मिश्र ने महिला प्रधानों को ग्राम पंचायत द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने और महिलाओं की भागीदारी को मजबूत किये जाने पर बल दिया ।
प्रशिक्षक अजय गुप्ता द्वारा बताया गया कि दो दिन चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला ग्राम प्रधानों को स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली, नेतृत्व कौशल की अवधारणा, सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण ,ग्राम पंचायत विकास योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सौरभ कुमार गुप्ता, नितेश श्रीवास्तव, वेद श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों के क्षमता संवर्धन पर व्यापक जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत खिलौली की ग्राम प्रधान मंजू देवी, के द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण उनके लिए बहुत ही फायदेमंद रहा | उन्होंने बताया कि मैं पाँच माह से ग्राम पंचायत का कार्यभार संभाल रहीं हूँ लेकिन ग्राम पंचायत विकास योजना, लैंगिक समानता तथा नेतृत्व कैसे किया जाए, के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई | वह मेरे लिए काफ़ी प्रभावी है और यह आगे पंचायत को संभालने मे काफ़ी योगदान देगा।
ग्राम पंचायत बारूवा की प्रधान प्रीति सिंह का कहना है कि प्रधान गाँव का प्रथम नागरिक है | हमारे ऊपर दोहरी जिम्मेदारी है | इस प्रशिक्षण के बाद हम सब अपने दायित्वों का निर्वहन उत्कृष्ट तरीके से कर सकेंगे।
इसी क्रम में बछरावाँ विकासखंड सभागार में भी आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ जिसमें महाराजगंज, बछरावां और शिवगढ़ क्षेत्र की कुल 30 ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीओ पंचायत सुरेश चंद्र, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, वरिष्ठ फैकल्टी, और प्रशिक्षक मौजूद रहे |