जिला:एम.सी.बी.
प्रदेश संवाददाता प्रमोद तिवारी
पत्रकार भवन में प्रेस क्लब के नाम को लेकर, जिले के पत्रकारों ने किया आपत्ति
मंनेद्रगढ़। पत्रकार भवन एम०सी०बी प्रेस क्लब नाम विलोपित कर सभी पत्रकारो को उपलब्ध कराये जाने को लेकर मनेद्रगढ़ के अधिकांश पत्रकारों ने जिला कलेक्टर के नाम 7 मार्च 2024 को जिला एमसीबी मनेद्रगढ़ कार्यालय में ज्ञापन दिया पत्रकारों ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा हमारे जिले में पत्रकार भवन हेतु घोषणा की गई थी जिसके लिए 15 लाख रुपए की राशि भी आबंटित हो गई और आज ग्राम पंचायत चैनपुर में पत्रकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। प्रेस क्लब के द्वारा हक जताते हुए पत्रकार भवन के ऊपर एमसीबी-प्रेस क्लब लिखवा दिया गया है जिससे हम सभी पत्रकार भाईयो को आपत्ति और रोस व्याप्त है। हम सभी पत्रकार बंधु निवेदन करते है कि पत्रकार भवन के उपर लिखा हुआ एम. सी.बी. प्रेस क्लब को विलोपित करते हुए सिर्फ पत्रकार लिखा जाएं क्योंकि राशि पत्रकार भवन के नाम से शासन द्वारा आबंटित की गई है। समस्त पत्रकार बंधु यह भी मांग करते है की एम सी भी प्रेस क्लब के आलावा भी पत्रकारों के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के रजिस्टर्ड कई संगठन है, जो हमारे जिले में पत्रकारो के हित में कार्य करते है जिन्हें समय-समय पर अपनी बैठक व कार्यक्रम हेतु इधर-उधर स्थान खोजना पड़ता है। पत्रकार भवन बन जाने से भटकना नहीं पड़ेगा और सभी संगठन वहां पर समय-समय पर अपनी मीटिंग कर सकेंगे, किसी एक संगठन का आधिपत्य न हो । हम सभी की मांग है कि पत्रकार भवन की चाभी सक्षम अधिकारी जैसे एस.डी.एम.. तहसीलदार या जनसंपर्क अधिकारी के पास रखी जाये जिससे किसी भी संगठन को आवश्कता पड़ने पर चाभी वहां से प्राप्त कर सके। और बाद में पुनः सक्षम अधिकारी को चाभी वापस कर दें। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी उक्त मांग को शीघ्र ही पूरा करेंगे।।