विश्वजीत तिवारी संवाददाता बलरामपुर
होली की मस्ती और खाटू नरेश की भक्ति में झूमे श्याम भक्त निकली निशान यात्रा
भगवतीगंज नगर में माहौल भक्तिमय हो गया खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाकर पूरा माहौल को भक्तिमय कर दिया
जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर में फाल्गुन महोत्सव के तहत खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई यात्रा चंद्र प्रकाश राइस मिल से निकालकर भगवतीगंज विभिन्न मार्गों से होकर अग्रसेन भवन में पहुंचकर संपन्न हुआ जिसमें खाटू वाले श्याम तेरा ही सहारा,तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा जिस घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,के अलावा होली के आनंदमय भजनों के साथ नगर में खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई इससे भगवतीगंज नगर में माहौल भक्तिमय हो गया खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाकर पूरा माहौल को भक्तिमय कर दिया निशान यात्रा का जगह-जगह पर लोगों ने स्टाल लगाकर कोल्ड ड्रिंक,पानी का बोतल,शरबत व मीठा बाटा भक्तों द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया व लोगों ने स्वागत सत्कार किया निशान यात्रा में भगवतीगंज पुलिस चौकी के पुलिस प्रशासन एवं महिलाओं पुलिसकर्मी मुस्तैद के साथ डटी रही भजन पर श्रद्धालु झूमने और नाचने को मजबूर हो गए श्रद्धालु एक दूसरे को अभी गुलाल लगा रहे थे व खाटू श्याम बाबा का एक शृंगार दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही