आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर
टिकट दलालों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 27-07-2023 को श्रीमान् महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेo सुo बo प्रयागराज महोदय के आदेश के अनुपालन व श्रीमान् वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज, सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज महोदय के निर्देशानुसार एवं मुझ पोस्ट कमांडर मिर्जापुर के नेतृत्व में रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर एवं क्राइम विंग, प्रयागराज के स्टाफों द्वारा पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे की ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले “श्री कृष्णा फोटोस्टेट एवं प्रिंटिंग “लालगंज जिला-मिर्ज़ापुर के संचालक को आनाधिकृत रूप से पर्सनल आईडी पर ई-टिकट बनाकर मूल्य से 100 से ₹ 150 अधिक लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का विवरण निम्नवत है:-
- प्रदीप कुमार S/O- जनेश्वर प्रसाद, उम्र-29 वर्ष, R/O-ग्राम-चक दहिया P/S-लालगंज, जिला-मिर्जापुर(उ०प्र०)
Modus operandi– पर्सनल यूजर आईडी बनाकर तत्काल व सामान्य टिकट बनाना व मूल्य से अधिक दाम लेकर जरूरतमंद ग्राहकों को टिकट बेचना ।
बरामद ई टिकटों का विवरण:-
भविष्य की यात्रा के 01 टिकट कीमत 438.05 रुपए तथा भूतकाल की यात्रा के 27 टिकट कीमत 16498.56 रुपए मूल्य के बरामद हुए।
जप्तीः-
- LAPTOP. (DELL)
02.MOBILE REDMI
व नगद रु. 320/-