मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 690 गरीब एवं निर्धन बालिकाओं का वैवाहिक कार्यक्रम होगा संपन्न : वेद प्रकाश मौर्य (सीडीओ)
बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशों के क्रम में दिनांक 11 मार्च 2024 को जनपद के खंड विकास कार्यालय नरैनी में तथा तिंदवारी विकासखंड के ग्राम जसईपुर, बड़ोखर खुर्द विकासखंड के पंडित दीनदयाल पुरम में एवं बबेरू विकासखंड के लव कुश इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निर्धन एवं गरीब बालिकाओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम जनपद के उक्त चार विकास खण्ड में आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगभग 690 गरीब एवं निर्धन बालिकाओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करते हुए उनका वैवाहिक कार्यक्रम विधिवत विधि विधान से पूर्ण किया जाएगा।