डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मटौंध पुलिस द्वारा डरा धमका कर रंगदारी की मांग करने वाले अभियुक्त को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त व्यक्ति अंकुर सिंह उर्फ लखना नि0 चांदनथोक कस्बा मटौंध ने दिनांक 24 जनवरी 2024 को मटौंध के रहने वाले दुष्यन्त पुत्र गणेश विश्वकर्मा को डरा धमका कर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी। इस संबंध में दुष्यंत की तहरीर पर थाना मटौंध पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 10 मार्च 2024 के अभियुक्त को खैराडा स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।