डीएम की अध्यक्षता में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवेश हेतु बैठक सम्पन्न
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में रिक्त स्थानों में प्रवेश हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि जनपद में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जेलरोड, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय विशंभरपुर, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सकरौरा गोंडा में प्रवेश व प्रश्न पत्र की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन पत्र वितरित कर दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार प्रवेश व प्रश्न पत्र की व्यवस्था समय से पहले पूर्ण कर ली जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश कुमार, प्राचार्य डायट दर्जीकुंआ, प्रिंसिपल राजकीय इंटर कालेज सहित विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।