सांसद ने स्टडी रूम एवम हाल के भवन काभूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
फोटो
कैप्शन
रिसिया बहराइच संवाद दाता
रिसिया के गायत्री पीजी कालेज में स्टडी रूम एवम हाल के निर्माण के लिए सांसद निधि से 20लाख रुपए दिए गए है। जिस भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन सांसद के द्वारा किया गया है।
सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने भूमि पूजन करने के बाद बताया है कि इस पिछड़े क्षेत्र में उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने में स्व कन्हैया लाल जी का बड़ा योगदान रहा है। इस विद्यालय में स्टडी रूम की कमी खल रही थी जो अब जल्द पूरी हो जायेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डा सोहन लाल,प्रबंधक विश्वनाथ श्रीवास्तव,प्राचार्य दिव्य दर्शन तिवारी,डा मुरारी लाल,रीति मुरारी श्रीवास्तव,नंदन श्रीवास्तव,प्रोफेसर आशुतोष,रविंद्र,धर्मेंद्र सहित मौजूद रहे।