रमजान के पहले दिन रोजेदारों में दिखी खुशी, मस्जिदों में रही रौनक
बांदा जनपद के बबेरु मे पहले रोजे को लेकर बबेरू कस्बे के गौसिया जामा मस्जिद में रौनक देखने को मिला। रमजान उल मुबारक माह में रोजा रखकर इबादत करने को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह देखा गया। सोमवार सुबह शहरी के बाद पहला रोजा रखा गया है ।और दिन में पांच वक्त की नमाज और तराविह अदा की गई। पहले दिन रोजा इफ़्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। इससे मस्जिदों में खासी रौनक रही। रमजान में बुजुर्ग, युवा और बच्चे बड़ चढ़कर हिस्सा लेते है। इस महीने में लोग कोई भी नेक अमल करने से नहीं चूकते है। शाम के वक्त रोजेदारों के इफ्तार के लिए तरह तरह के पकवान बनाकर मस्जिदों में भेजते है। वही शहर काजी हाफिज गुलाम रब्बानी ने बताया कि सभी रोजदार हाफिज एतबार अली, महबूब खांन,कासिम खांन, सफीक अली, बब्लू, कल्लू खांन, समीर , नशीम, सभी लोग मस्जिद मे काफी तदाद मे लोग पहुचते हैं।