खाटू श्याम मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, जगह-जगह हुई फूलों की वर्षा
बांदा जनपद में बुधवार को महेश्वरी देवी मंदिर गुलर नाका अलीगंज श्रीहनुमान मंदिर अवंती बाई कालु कुआं चौकी से होते हुए तिंदवारी रोड़ स्थित मां पीतांबरा माई मंदिर में भक्तों ने की पूजा अर्चना और हुआ भंडारे का आयोजन। तिंदवारी रोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने हाथों में खाटू श्याम का रंग बिरंगे झंडा लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु डीजे पर बज रहे हारे के सहारा खाटू श्याम हमारा, खाटू नरेश की जयकारे व श्याम बाबा के भजनों पर झूमते हुए व रंग-गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। इससे पूरा शहर/गांव श्याम की भक्ति के रंग में डूब गया। शोभायात्रा महेश्वरी मंदिर प्रांगण गूलर नाका अलीगंज चौकी, श्री हनुमान मंदिर कालु कुआं से चुन्ना का पुरवा होते हुए भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ प्रारंभ किया गया। शोभा यात्रा बैंड बाजे के साथ झांकी भी निकाली गई। आयोजन समिति के पप्पू शिवहरे ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। दूर दूर से भक्तों ने मंदिर में स्थापित भगवान शिव, साई बाबा मां पीतांबरा माई और खाटूश्यामजी जी दर्शन किए। भक्तों को खाटूश्यामजी मंडलीय द्वारा भंडारा और प्रसाद वितरण किया गया जिसमें बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल के संरक्षक राम बहोरी पप्पू, राकेश गुप्ता, मोंटू गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, रवि शिवहरे, सुनील सक्सेना, बड़कू भइया, राजू त्रिपाठी, संगीता, विमल, शैली, सुमन यादव, प्रियंका, रुबी गुप्ता, बिनीता त्रिपाठी आदि भक्ति गण उपस्थित रहे।