Mon. Jan 13th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

प्रधानमंत्री के द्वारा जनकल्याण राष्ट्रीय पोर्टल के शुभारंभ का हुआ सजीव प्रसारण, वंचित समुदाय के लोगों को मिल रही सहायता धनराशि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को वंचित वर्गों के लिए आउटरिच कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री समाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पी0एम0सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा एक लाख सफाई कर्मियों को रू0 720 करोड़ की धनराशि सीघे उनके बैंक खातों में बटन दबाकर ऑनलाइन हस्तान्तरित की गयी। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पी0एम0सूरज पोर्टल के मध्यम से वंचित समुदाय के लोगों को सीघे सहायता धनराशि दी जा रही है, इसके साथ ही सीवर एवं सैफ्टिक टैंक में कार्य करने वाले श्रमिकों को पी0पी0किट एवं गोल्डन कार्ड भी वितरित किये जा रहे हैं, जिससे कि 05 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद बाॅदा नीलम चौधरी की उपस्थिति में किया गया। जनपद बाॅदा में कलेक्ट्रेट सभागार में सीवर और सैफ्टिक टैंक में कार्य करने वाले 22 श्रमिकों नमस्ते आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपी किट का वितरण किया गया, जिसमें नगरपालिका परिषद बाॅदा, अतर्रा, नगर पंचायत बबेरू, बिसण्डा, मटौंध, नरैनी, ओरन एवं तिन्दवारी के श्रमिक शामिल रहे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक के द्वारा गंगासागर को एक लाख चालीस हजार रूपये के ऋण का चेक, राजेन्द्र प्रसाद को सत्तर हजार रूपये की धनराशि का ऋण रोजगार करने हेतु वितरित किया गया। आर्यावर्त बैंक द्वारा अमरेन्द्र को 02 लाख रूपये की धनराशि, मिथुन को 02 लाख रूपये की धनराशि, पवन को 01 लाख 70 हजार रूपये की धनराशि तथा विकास कुमार को ई-रिक्शा हेतु 01 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि का चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम में पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछडा वर्ग के अन्तर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 14 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी, लीड बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव सहित डीपीएम अभिषेक खरे तथा नगरपालिका एवं नगर पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *