मिर्जापुर बहुत बड़ा हादसा होने से बचा
मिर्जापुर आज दिनांक 13/3/2024दिन बुधवार को जनपद मिर्जापुर के लहंगपुर बामी के एन एच 7पर हुआ बड़ा हादसा जिसमे एक पलकर गाड़ी जो मिर्जापुर से एमपी की तरफ जा रही थी करीब सुबह के 6बजे अचानक सामने ट्रक के आ जाने से बचाने के चक्कर में पलकर चालक इतनी तेजी से ब्रेक लिया की गाड़ी अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई फिलहाल ड्राइवर ,खलासी बाल बाल बचे l इंडिया शान टाइम से दयाप्रसाद की रिपोर्ट