गणेश जी के प्राचीन मंदिर रेक्सा में हुआ जवाबी बिरहा
आज की बीती रात में जनपद मिर्जापुर के पटेहरा ब्लॉक स्थित रेक्सा के गणेश जी के प्राचीन मंदिर पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का सफल आयोजन हुआ मेले के अंतिम दिन में दंगल प्रतियोगिता ,रात में बिरहा के जानदार,शानदार कार्यक्रम की कड़ी में पंकज पुजारी बिरहा गायक बनारस से प्रीति पाल बिरहा गायिका प्रयागराज में जमकर रात भर जवाबी बीरहे का आयोजन सफल रहा काफी ज्यादा की संख्या में उपस्थित श्रोताओं में महिलाएं,पुरुष,युवक,युवतियों ने बिरहा का आनंद उठाया l मौके पर उपस्थित पुलिस व्यवस्था ने काफी अच्छा शांति माहौल बना रखी थी l इंडिया शान टाइम्स से दया प्रसाद की रिपोर्ट l