Mon. Jan 13th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

शिक्षा की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर डीएम ने प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकों का मांगा स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने गुरुवार को विकास खण्ड बडोखर खुर्द के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय परमपुरवा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परमपुरवा तथा आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय परमपुरवा का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में कक्षा-6 के बच्चों से हिन्दी भाषा व कक्षा-8 के बच्चों से विज्ञान तथा पर्यावरण के सम्बन्ध में प्रश्न कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति एवं छात्र/छात्राओं के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 56 बच्चे पंजीकृत पाये गये तथा सभी तीन अध्यापक उपस्थित मिले। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकों का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी को दिये। निरीक्षण में मिड-डे-मील के अन्तर्गत मध्यान भोजन का वितरण किया जाना पाया गया। उन्होंने विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था को चेक करते हुए ग्राम प्रधान को बोरिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये तथा विद्यालय में सफाई व्यवस्था को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये।
प्राथमिक विद्यालय परमपुरवा में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को चार अध्यापक उपस्थित मिले। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिये कि विद्यालय में पंजीकरण के अनुसार शत्-प्रतिशत बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाओं को तीन दिन में ठीक कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 76 बच्चे पंजीकृत पायेे गये। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु कमजोर बच्चों को विशेष रूप से ध्यान दिये जाने एवं रिवीजन अवश्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए छोटे बच्चों को पोषाहार वितरण के साथ ही प्राथमिक शिक्षा दिलाये जाने के निर्देश आंगनबाडी कार्यकत्री को दिये। इसके उपरान्त उन्होंने अटल भूजल योजना के अन्तर्गत ग्राम मटौंध के मजरा मनका में निर्माण किये जा रहे तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब के आउटलेट व इनलेट के कार्य तथा तालाब के किनारे के मार्ग का निरीक्षण करते हुए मार्ग का समतलीकरण कराये जाने तथा अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं ग्राम प्रधान सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *