43 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
सुनहरा संसार क्राइम ब्यूरो बांदा
बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मरका गांव में एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जैसे ही परिजनो को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह पूरा मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के मरका गांव का है। जहां का रहने वाला व्यक्ति संतोष कुमार पुत्र पन्नालाल प्रजापति उम्र करीब 43 वर्ष, यह बीती रात्रि अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही परिजनों ने देखा तो फांसी के फंदे से निकालकर निजी साधन के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आज शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं परिजनों ने बताया कि यह एक ट्रैक्टर लोन पर लिया था। जिसकी किस्त नहीं भर पा रहा था। इसकी जमीन भी नहीं है, और दूसरों की जमीन बटाई को लेकर किसानी करता था, मृतक की पत्नी सीता देवी व दो लड़के एक लड़की सहित पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना को देखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है और कहां है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।