Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी

*सरकारी दफ्तरों से हटेंगी नेताओं की तस्वीरें* नसीराबाद,रायबरेली। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता लागू होने के दृष्टिगत सभी सरकारी दफ्तरों से राजनेताओं की तस्वीरें हटाने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा है।पत्र में कहा गया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए 16 मार्च 20 24 से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता प्रभावी कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने तक सभी शासकीय कार्यालयों से राजनेताओं की तस्वीरें हटाई जानी हैं। इसलिए माननीय राष्ट्रपति और माननीय राज्यपाल के अलावा सभी राजनेताओं की तस्वीरें शासकीय कार्यालयों से हटवा दी जाएं। इस आशय का पत्र सभी कार्यालय अध्यक्षों और उच्च स्तरीय अधिकारियों को प्रेषित किए गए हैं। अब निर्धारित अवधि में किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी भी राजनेता का चित्र लगा होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *