स्कूल के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव
ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
रायबरेली सलोन कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव के पास राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में स्कूल के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ 12 वीं क्लास के वद्यार्थी विकास का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है विकास पुत्र अर्जुन पासी पूरे चारिया गुड़वा हसनपुर का रहने वाला है जो राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पड़ता था लोगों का कहना हैं कि कल रात लगभग सात बजे यह हादसा हुआ उसका सहपाठी नितिन का कहना है की विकास के एग्जाम में कम मार्क्स आने के कारण भी युवक काफी परेशान था फोन पर बात करते हुए प्रधानाचार्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया की किसी लड़की का फोन आया था जिससे युवक बात करना चाहता था जब लड़की ने कॉल किया तो स्कूल के किसी अध्यापक ने कॉल उठाया तो उसने पूछा कि किससे बात करनी है तो लड़की ने कहा मुझे विकास से बात करनी है और किसी से नहीं उसका सहपाठी नितिन जब कमरे में गया तो दरवाजा बंद था वह दरवाजा को काफी देर तक पिटता रहा पर दरवाजा नहीं खुला तो काफी मुस्क्कत के बाद दरवाजे को खोला गया तो विकास का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है