संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय की छात्रा प्राची राठौर ने किया एल.एल.बी. तृतीय सेमेस्टर में टॉप
बांदा के संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय लामा में शुक्रवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा एलएलबी पाठयक्रम का तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें अध्यनरत छात्र छात्राओं ने अप्रत्यासित अंक अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। छात्रा प्राची राठौर ने अपने तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में ने 71.6 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर अपने विधि महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। अशोक चौसरिया ने 69.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया व शशांक ने 68.4 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया जो बड़े ही गौरव की बात हैं। प्राचार्य सर्वेश अग्निहोत्री ने प्राची राठौर की इस सफलता के लिए उनको बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आपको यह भी बता दें कि प्राची राठौर ने अपने प्रथम सेमेस्टर में भी 71 प्रतिशत नंबर लाकर अपने विधि महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। महाविद्यालय के अच्छे परिणाम को देखते हुऐ अभिभावकों के द्वारा खुशी जाहिर की गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य सर्वेश अग्निहोत्री ने बताया कि अध्यनरत छात्र छात्राओं के लिए अध्ययन की जरूरत के अनुसार अध्यापन प्रणाली में निरंतर सुधार एवम योग्यतम प्राध्यापको का प्रयास जारी रहेगा। सचिव यश शिवहरे ने छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।