अवैध खनन पाए जाने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, लगाया जुर्माना
जिलाधिकारी बाँदा द्वारा निम्न विवरणानुसार खनन पट्टाधारक के विरूध नोटिस निर्गत की गयी जिसका विवरण निम्नवत है-
1- ग्राम – दादौंखादर के गाटा सं0 – 38, 40, 41 का भाग व 42 का भाग (खण्ड सं0-07) कुल रकबा 12.00 हे0, जो मे० फाल्गुन गिरि माइन्स पार्टनर
आलोक कुमार शुक्ला के पक्ष में स्वीकृत है, की जांच की गयी। जांच में पाया गया कि पट्टाधारक द्वारा निर्गत ई0एम0एम0 – 11 के सापेक्ष अपने स्वीकृत क्षेत्र से 2698 घन मी० बालू / मोरम का अतिरिक्त खनन / परिवहन किया गया है। अनुज्ञाधारक द्वारा किये जाने उक्त कृत्य के सम्बन्ध में रू024,28, 200/- का जुर्माना अधिरोपित किये जाने हेतु नोटिस निर्गत की गयी है।