जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
बूथों पर मौजूद रहें सभी न्यूनतम सुविधाएं-जिला निर्वाचन अधिकारी
राम नरेश गुप्ता ब्यूरो चीफ गोण्डा गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने विधानसभा गोण्डा के अंतर्गत आने वाले कई बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर, प्राथमिक विद्यालय खिरौरा मोहन, माडल प्राथमिक स्कूल मुण्डेरवा कला, प्राथमिक विद्यालय मुण्डेरवा माफी, प्राथमिक विद्यालय पण्डरीकृपाल तथा प्राथमिक विद्यालय इन्द्रापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई, छाया व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान से पहले सभी पोलिंग बूथों में साफ सफाई तथा मतदाताओं के आने-जाने हेतु सुगम रास्ता एवं लाइट, पानी, सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ बूथों पर मिली कमियों को एक सप्ताह के अन्दर सही कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर देवेंद्र कुमार , नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, खण्डशिक्षा अधिकारी झंझरी समय प्रकाश पाठक, खण्डशिक्षा अधिकारी पण्डरीकृपाल शशांक, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा बीएलओ सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।