योगीराज में शिक्षा विभाग की मनमानी, बच्चो का भविष्य हो रहा अंधकारमयब्यूरो बांदा
बांदा जनपद में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली, एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं और जीरो टॉलरेंस की नीतियों का बखान करते हैं वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार भी अपनी मनमानी के चलते सरकार का नाम बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आपको बता दे कि बांदा जनपद में शिक्षा विभाग का एक नया मामला प्रकाश में आया है जिसमे अध्यापकों की मनमानी बच्चो के अंधकारमय जीवन का आधार बनती दिख रही है। इस मामले के अंतर्गत जानकारी प्राप्त हुई कि बांदा के विकासखंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इंगुआ के प्राथमिक विद्यालय सुखदेव का पुरवा क्षेत्र कमासिन विद्यालय का खुलने का कोई समय नहीं है। आस – पास के लोगो ने बताया कि विद्यालय खुलने का कोई समय नहीं है, वहीं विद्यालय का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का नियमित है लेकिन इंगुआ के प्राथमिक विद्यालय के खुलने का कोई समय नहीं है, वहीं बच्चे विद्यालय के खुलने की आस लगाए बैठे रहते हैं और जिम्मेदार अपनी कुंभकर्णी नींद में मस्त रहते हैं। मंगलवार को विद्यालय 8 बजे खुलने की बजाय 10:30 बजे खोला गया और कुछ ही देर बाद बीआरसी के कार्य से जाने का बहाना बनाकर विद्यालय बंद भी कर दिया गया। वहीं ग्रामीण लोग भी ऐसे जिम्मेदारों से तंग आ गए हैं।