थाना कर्नलगंज पुलिस एवं SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में सर्राफे की दुकान में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण। पुलिस मुठभेड़ में घटना में संलिप्त 01 शातिर लूटेरा घायल/गिरफ्तार समेत कुल 04 शातिर बदमाश गिरफ्तार, बदमाशों के कब्जे व निशानदेही पर लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), 22 लाख रूपये नगद, लूट के रूपये से खरीदी गयी SUV कार, नया APPLE मोबाइल फोन :(कुल 48 लाख रुपए कीमत की लूट की संपत्ति बरामद )व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, 04 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में थाना को0 कर्नलगंज व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0-97/24 , धारा 392 भादवि से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 01 शातिर लूटेरा राजा पाण्डेय उर्फ राघवेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में घायल व अन्य 03 अभियुक्तो 01. सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय, 02. सूरज पाण्डेय व 03. फरहान अंसारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), 22 लाख रूपये नगद (लूट के आभूषण बेच कर प्राप्त), लूट के पैसों से खरीदी गई XUV कार तथा APPLE मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 02 अदद हेलमेट, कपड़े व 04 अदद अवैध तमंचा मय 05 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस व वादी का बैग, आधार कार्ड, पासबुक, चाभी का गुच्छा बरामद किया गया इसी के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जयसवाल की बाइट।