लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर बांदा पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही
बांदा के थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। दो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी हुई कि अभियुक्त संजय पहले भी अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्र संचालन में जेल जा चुका है। अभियुक्तों द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत किया जा अवैध शस्त्रों का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जा रहा था। निर्मित अवैध शस्त्रों की 05 से 06 हजार रुपये प्रति तमंचा बांदा व उसके आस-पास के जनपदो में बिक्री की थी तैयारी। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा लोकसभा चुनाव को प्रतिकूल रुप से प्रभावित कर सकने वाले अराजक तत्वों की विरुद्ध की जा रही कठोर कार्यवाही के क्रम में थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध शस्त्रों के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 05 अप्रैल की देर रात अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु पुलिस टीम भ्रमणशील थी इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की गोखिया गांव के पास बड़ी नहर के किनारे हार में कुछ व्यक्तियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर गोखिया हार ननकी भाऊ आडार के पास से 02 अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए हुए गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित तमंचे, राइफल, बन्दूक, कारतूत व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। अभियुक्तों द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा था तथा निर्मित अवैध शस्त्रों की बांदा व उसके आस-पास के जनपदों में बिक्री की तैयारी में थे। पुलिस द्वारा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एक बड़ी कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों के पास से 09 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 06 अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 01 अवैध देशी रायफल 315 बोर, 01 अवैध देशी बन्दूक 12 बोर, 06 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 10 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचा 12 बोर, 05 नाल पाइप लोहा, धौंकनी, छेनी, नोहाई, हथौड़ी, सुम्मी, छेनी बड़ी/छोटी, प्लास, ब्लेड तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण
कुल 17 निर्मित व 01 अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचा/रायफल/बन्दूक, 06 जिन्दा कारतूस, 10 अदद् खोखा कारतूस, 05 नाल पाइप लोहा व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण प्राप्त हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. संजय पुत्र शिवराम कोरी निवासी तिन्दवारा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा, 2. विजय बहादुर पुत्र मइयादीन राजपूत निवासी तिन्दवारा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा के रूप में हुई।