Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

अधिवर्षता सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 08 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने शुभकामनाएं देते हुए स्मृति चिन्ह व फूल माला पहना कर दी विदाई—

आज दिनांक 31.07.2023 को जनपद गोण्डा में नियुक्त उ0नि० ना०पु० श्री भगवान राव, उ0नि०ना०पु० श्री देवेन्द्र यादव, उ0नि० ना०पु० श्री जितेन्द्र सिंह, मु०आ०ना०पु० श्री खदेरू प्रसाद, मु०आ० एल0आई0यू0 श्री कमलेश सिंह, उर्दू अनुवादक श्रीमति कनीज फातिमा, ओपी श्री सत्यनारायण पाठक पुलिस सेवा में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन सभागार में उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तके भेटकर विदाई दी तथा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन चन्द्रपाल शर्मा, प्रधान लिपिक बाबू राजू सिंह पवार, पी०आर०ओ० पुलिस अधीक्षक अंकुर वर्मा व अन्य अधि० / कर्मचारीगण मौजूद रहें।

अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *