लोकसभा चुनाव में बूथ समिति एवम पन्ना प्रमुख मिलकर करें मजबूती से काम
उत्तर संचालन समिति की बैठक सम्पन्न
लखनऊ, प्रियदर्शनी कालोनी स्थित विधायक कार्यालय पर उत्तर विधानसभा संचालन समिति के बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा, चुनाव संचालन समिति संयोजक मुकेश शर्मा, एवम संचालन समिति संयोजक, पार्षदगण, प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, उपस्थित रहें।
पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि चुनाव में काम करने से अनुभव मिलता है और अनुभव से काम की क्षमता बढ़ती है। अनुभव का प्रयोग सकारात्मक रूप से किया जाए तो कोई भी कार्य आसानी से किया जा सकता है। पूरे भारत में हमारे प्रत्याशी राजनाथ सिंह को चाहने वाले है लखनऊ का सौभाग्य है कि एक लंबे समय से वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिला रहा है। बूथ स्तर से लेकर पन्ना प्रमुख तक जो हमारा संगठनात्मक ढांचा है हमे उस संगठनात्मक एवं नीतियों के आधार पर चुनाव लड़ना है। चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है कि हमारी कमजोरी का पता होना, हमें कमजोरी को दूर करने पर रणनीति बनानी है।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन ही शेष बचे है चुनावी रंग अब हम सब लोगो के ऊपर चढ़ गया है, एक-एक कार्यकर्ता को लोक कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचना है बूथ समितियों एवम पन्ना प्रमुखों पर काम किया जाए।मतदान वाले दिन कार्यकर्ता को चिंता करना कि सबसे पहले प्रातः काल वोट डलवाना है और यह सुनिश्चित करना है कि परिवार के समस्त जनों का वोट समय पर पड़े।
चुनाव संचालन समिति संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि संगठन की व्यवस्था को बेहतर करके नीचे स्तर तक की इकाइयों को भी मजबूत करना है । बूथ समितियां का सत्यापन किया जा चुका है। बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख को सक्रिय करने की आवश्यकता है। जिससे घर-घर संपर्क अभियान में तेजी मिल सके। संगठन समितियों की नियमित बैठक की जाए।
उत्तर विधायक डॉ नीरज बोरा ने कहा कि एक एक कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख की भूमिका में कार्य करते हुए पन्ने के सभी वोटर से संपर्क करके कमल का बटन दबाकर भाजपा ने वोट दिलाने का काम करेगा। सोशल मिडिया पर अपनी फोटो अवश्य शेयर करे।
कार्यक्रम में उत्तर चुनाव संयोजक शैलेंद्र अटल, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, सौरभ वाल्मीकि, अनुराग साहू, पार्षदगण, मण्डल अध्यक्ष, चुनाव संयोजक, प्रभारी एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।