परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंध समिति का चुनाव 15 अप्रैल 2024 को
— 12 अप्रैल तक नामांकन तथा 13 अप्रैल तक नाम वापसी।
नैनी, प्रयागराज। सामाजिक संस्था पर परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंध समिति का चुनाव आगामी 15 अप्रैल 2024 को होगा। 12 अप्रैल तक नामांकन और 13 अप्रैल को नाम वापसी का अवसर रहेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि संस्था के सदस्यों की मांग व आवश्यकता के अनुसार यह खुला चुनाव कराया जा रहा है जिसमें संस्था से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति 12 अप्रैल तक नामांकन कर सकता है जबकि 13 अप्रैल तक वह नाम वापसी कर सकता है और नाम वापसी के बाद बचे हुए सदस्यों में से 9 सदस्यीय प्रबंध समिति का चुनाव 15 अप्रैल को दिन में 1:00 बजे इसके मुख्यालय पर खुले मतदान से होगा और उसी दिन शाम 5:00 बजे मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होगी।
बता दें कि परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी एक सामाजिक संस्था है जो कि प्रत्येक 5 वर्ष व आवश्यकता के अनुसार सदस्यों की मांग पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के आधार पर अपने साधारण सभा के सदस्यों में से चुनाव के आधार पर 9 सदस्यीय प्रबंध समिति का चुनाव करती है।