Mon. Jan 13th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

केन जल आरती में हिंदू नव वर्ष को लेकर सभी ने किया दीपदान, प्रकृति संरक्षण को लेकर हुई विशेष चर्चा

बांदा जनपद में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन जल महाआरती कार्यक्रम में मंगलवार को हिंदू नव वर्ष की खुशियां भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि केन जल आरती के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों एवं भक्तों ने हिंदू नव वर्ष की एक दूसरे को मंगलकामनाएं दी। मीडिया प्रभारी ने आगे बताया की इस पावन पर्व पर सभी लोगों द्वारा केन नदी में एक – एक दीप प्रज्ज्वलित कर प्रवाहित किया गया और केन मां को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने सभी को समिति की तरफ से हिंदू नव वर्ष की ढेर सारी बधाइयां दी साथ है केन नदी के भविष्य को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर पानी की अत्यंत आवश्यकता नजर आती है लेकिन वर्तमान में केन नदी में पानी ही नहीं बचा है और जो भी पानी बचा है वो ऐसी स्थिति में है कि ऐसा प्रतीत होता है कि भविष्य केन नदी के अस्तित्व को कही कोई खतरा न हो जाए। उन्होंने कहा कि नदी का अस्तित्व उसके जल से होता है लेकिन अगर जल ही शेष नहीं बचेगा तो केवल खाली मैदान या गड्ढा ही रह जायेगा। आज ऐसी स्थिति होने का सबसे बड़ा कारण मानव जाति ही है जो अपनी अज्ञानता के कारण प्रकृति को नष्ट करने में लगे हुए हैं। अब सवाल यह है की पेड़ो की अवैध कटाई, नदी से बालू का अवैध खनन जैसी तमाम चीजे हैं जोकि पर्यावरण को खत्म करने के कारण हैं, जबकि मनुष्य जाति को यह कदापि नही भूलना चाहिए कि जब तक पर्यावरण सुरक्षित है तभी तक हम भी सुरक्षित हैं। ऐसे ही सैकड़ो कारण आस पास देखे और समझे जा सकते हैं लेकिन किसी को इसकी कोई चिंता नहीं है, और जब तक लोग जागरूक नही होंगे ऐसे अपराध करते रहेंगे और पर्यावरण को ही नही उससे जुड़ी सारी चीजों को खत्म करने के लिए वो स्वयं ही जिम्मेदार होंगे। इन सब बातो को देखते और समझते हुए हम सबको प्रकृति का सम्मान करना चाहिए और उसके संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करने चाहिए, हमे ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि पर्यावरण से ही हमे सब कुछ प्राप्त होता है और अगर यही सुरक्षित नहीं है तो हम सब भी कभी सुरक्षित नही रह सकते। इसलिए आज हम सबको पर्यावरण और उससे जुड़ी तमाम चीजों के बारे में सोचना होगा और कुछ अच्छा करना होगा जिससे प्रकृति और मानवजाति का कल्याण हो सके। इस दौरान कार्यक्रम में शिवानी ठाकुर, जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी, सम्राट सिंह, डॉ० मुनेंद्र चौरसिया, नगर महामंत्री बृज किशोर द्विवेदी, संदीप सेन, सभासद विनय प्रजापति, आलोक कुमार द्विवेदी, आशीष अनुरागी, सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *