Sat. Jan 11th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मोहनलालगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के नेतृत्व में ग्राम प्रधान मीसा एवं समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव और प्रधान संघ अध्यक्ष विकासखंड गोसाईगंज जितेंद्र कुमार जीतू दर्जनों सपा समर्थक प्रधान एवं सपा नेताओं और बसपा नेताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए।
मोदी जी के संकल्प विकसित भारत को पूरा करने में मोहनलालगंज लोकसभा में भारी संख्या में विपक्ष कौशल किशोर के साथ भाजपा में सम्मिलित हो रहा है।

मोहनलालगंज, लखनऊ।
दिनांक 09/04/2024

गांव मीसा विकासखंड गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मोहनलालगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के नेतृत्व में प्रधान, बीडीसी समेत सैकड़ो लोगों ने सपा और बसपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए।
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के द्वारा मोहनलालगंज लोकसभा के जनमानस से आह्वान किया गया है कि लोकसभा के सभी पार्टी के लोग और जनमानस विकसित भारत बनाने में मोदी जी का साथ दें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे इसके बाद से लोकसभा अंतर्गत कौशल किशोर जी द्वारा की ज्यादा ही बैठकों एवं कार्यक्रमों में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एवं अन्य पार्टियों से नेता एवं समर्थन भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होकर विकसित भारत संकल्प साकार करने का संकल्प ले रहे हैं।
इसी क्रम में आज मीसा, गोसाईगंज में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, विधायक अमरेश कुमार की उपस्थिति में सैकड़ों प्रधान, बीडीसी और सपा बसपा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र रावत, मलौली प्रधान धर्मेंद्र कुमार, बाजूपुर प्रधान उषा देवी, सलोनी प्रधान लउआ, वासिमपुर प्रधान शिमला देवी, सठवारा प्रधान सुखई, बेली प्रधान अखिलेश, महुरा खुर्द प्रधान शालिग राम, हसनपुर प्रधान राज बहादुर, टिकानिया मऊ प्रधान मोहम्मद हसीब, रहमत नगर प्रधान मनीष कुमार, देई टिकर प्रधान रामखेलावन, पूर्व प्रधान महमूदपुर अशोक कुमार, मोहारी कला से रामकुमार, पूर्व प्रधान रामशरण वर्मा, आदमपुर मितौली से विनोद कुमार वर्मा, प्रधान दीपक सिंह, बाजगीहा प्रधान राम मनोहर, मोहम्मदाबाद प्रधान मनीष कुमार, इचवलिया प्रधान हरि सिंह, सेमरापितपुर प्रधान राजबहादुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सपा बलिराम रावत, सुंदर नगर से अनिल कुमार, रामकुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार, राजकुमार, अमरेश रावत, रंजीत कुमार, कुलदीप कुमार, संजीत कुमार, संदीप कुमार, राम अचल, प्रेम कुमार, राम सुमिरन, सलाही मऊ से सुभाष कुमार, लोखरीहा से विनोद कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश रावत, मिरदहा खेड़ा से महेंद्र कुमार, खुरखुन्दा पुर से राममिलन, सल्लाही मऊ से कन्हैया लाल, अनिल कुमार, और गोपी रावत, पवन, चंद्रकेश रावत, विमल कुमार, अमृतलाल, अरुण वर्मा, अजय वर्मा, चंद्रपाल रावत, अमर सिंह वर्मा, अश्वनी रावत, देश कुमार, जगदीश, सनी कुमार, अभिषेक, रवि प्रकाश, देवा, बालवीर, छोटू, उदयराज, रामविलास, सचिन कुमार, लक्ष्मण, मेवा लाल, अंशु, पप्पू, संतोष कुमार, गोलू रावत, वीरेंद्र वर्मा, रामगुलाम, सत्यनाम, अमित कुमार, अर्जुन रावत, बबलू, भारत, उमेश कुमार, दशरथ, दुलन रावत आदि समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं समर्थन भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए सभी ने कहा कि वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की एवं माननीय मुख्यमंत्री से योगी आदित्यनाथ जी की जनकल्याणकारी नीतियों और माननीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर जी के सर्व सुलभ स्वभाव एवं उनके द्वारा विकसित भारत संकल्प में मोहनलालगंज लोकसभा के सभी जनमानस द्वारा राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के आह्वान पर वह उनके साथ आकर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने और लोकसभा में भारी वोटो से जिताने और विकसित भारत बनाने के लिए फिर से मोदी सरकार बनाने का कार्य करेंगे इसके लिए वह आज से ही अपने आसपास और अपने जानने वाले, रिश्तेदारों और जगह-जगह जन संपर्क भी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए सभी लोगों का भाजपा सांसद प्रत्याशी कौशल किशोर जी द्वारा स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सह प्रभारी बलिराम वर्मा जी, जिला महामंत्री राजकुमार पटेल जी, ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा जी,नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा उर्फ टोंटी महाराज जी, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी, प्रणव वीर सिंह जी, बजरंग वर्मा जी, लक्ष्मी प्रसाद रावत जी, गोकर्णनाथ वर्मा जी, ज्ञानेंद्र शास्त्री जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र रावत जी, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहनलालगंज देवेंद्र सिंह जी, मलिहाबाद प्रधान संघ अध्यक्ष अंजू सिंह जी, ज्ञान सिंह जी, ज्ञानवती रावत जी, पंकज जी, मंडल अध्यक्ष अमित पटेल जी, कार्तिकेय त्रिपाठी जी, सुमित सिंह जी, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक रावत जी, आलोक महाजन जी, अमित त्रिपाठी जी, बलिराम वर्मा जी, मोहम्मद साबिर अब्बास जी, प्रदीप सिंह जी, सुरेंद्र कुमार जी, रघुवर प्रसाद रावत जी, एडवोकेट रमेश कुमार जी, ओम प्रकाश रावत जी, दीपचंद वर्मा जी, रामदीन रावत जी, अंशुल निगम जी आदि लोग उपस्थित रहे।

सादर,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *