अनूपपुर में देर रात मोटरसाइकिल,ट्रक एक्सीडेंट में दो युवको की दर्दनाक मौत,ट्रक छोड़ फरार हुआ चालक,मौके पर पहुंची पुलिस
अनूपपुर/11/अप्रैल/अनूपपुर नगर के अमरकंटक तिराहे में विगत रात मोटरसाइकिल एवं ट्रक के बीच हुई टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों मृतको के शवो को जिला अस्पताल के शव वाहन से जिला अस्पताल लाकर रखाया वहीं ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में रखा गया है 11 अप्रैल की सुबह एक मृतक के परिजनों के आने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है दूसरा मृतक दमोह जिले का होने से परिजनों को सूचना दिये जाने बाद उनके अनूपपुर आने पर कार्रवाही की जाएगी कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल की रात 11:30 बजे अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 12 अमरकंटक तिराहा से अंडरब्रिज जाने वाले मार्ग पर अमरकंटक तिराहे से अंडरविज की ओर मोटरसाइकिल में सवार दो युवक जा रहे थे तभी अंडरब्रिज की ओर से अमरकंटक रोड़ की ओर रामपुर कोयला खदान से कोयला लेकर आ रहा ट्रक आरजे02जीबी5174 से टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी18डीएस3388 में सवार दो युवकों जिसमें 24 वर्षीय विवेक पिता गणेश कुमार पाठक निवासी ग्राम पचगांव थाना सिंहपुर जिला शहडोल एवं कमलेश सिंह लोधी पिता जगन्नाथ सिंह लोधी ग्राम मगरोन ,जिला दमोह की स्थल पर मौत हो गई तथा मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई घटना की सूचना राहगीरों द्वारा कोतवाली पुलिस अनूपपुर को दिये जाने पर देर रात कोतवाली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतको के शवो को जिला चिकित्सालय के शव वाहन से जिला चिकित्सालय के शव फ्रीजर में सुरक्षित रखाया तथा इस दौरान टक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कराते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया मृत दोनों युवकों की पुलिस ने जेब से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पहचान करते हुए परिजनों को सूचित किया गया जिस पर 11 अप्रैल की सुबह मृतक विवेक कुमार पाठक निवासी पचगांव के परिजनों के आने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा,दूसरा मृतक कमलेश सिंह लोधी जो दमोह जिले का निवासी है के परिजनों को सूचना दी गई है जो निजी वाहन से देर शाम तक अनूपपुर पहुंचेंगे जिनके आने के बाद मृतक के संबंध में कार्यवाही की जावेगी दोनों युवा के अनूपपुर में एक फाइनेंस कंपनी में कार्य करते रहे हैं।
रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरीअनूपपुर