प्रयागराज। बृहस्पतिवार दिनांक 11 अप्रैल 2024 को जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रयागराज की थाना कमेटी करैली के सदस्यगण सर्वश्री क्याम उद्दीन, शकील अहमद, रमाकांत गुप्ता, मोहम्मद हलीम, यासीन अहमद शेख, शिवजी निषाद, मोहम्मद रफी, अर्जुन सिंह, सलमान रशीद, मनीष निषाद, परवेज अहमद, इरफान अहमद आदि करैली थाना क्षेत्र में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मस्जिदों पर एल आई यू आफिसर एवं पुलिस टीम के साथ उपस्थित एवं भ्रमणशील रहे और ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सभी मस्जिदों में सम्पन्न हुआ।
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज