Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

बांदा की बेटी फरहीन जाहिद डिप्टी कलेक्टर रहते बनी आईएएस, KCNIT से वर्ष 2016 में किया था बीटेक

बांदा शहर के छावनी निवासी और सेवानिवृत्त सहायक कोषाधिकारी हाजी जाहिद की डिप्टी कलेक्टर पुत्री फरहीन जहीद का आईएएस चयन हो गया है। उसकी 241वीं रैंक आई है। उसने पीसीएस की ट्रेनिंग के बीच ही आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का मान बढ़ाया है। वह KCNIT बांदा की छात्रा रह चुकी है। शहर के छावनी निवासी व अवकाश प्राप्त सहायक कोषाधिकारी जाहिद अली की छह संतानों में सबसे छोटी पुत्री फरहीन जाहिद ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार, बल्कि जनपद का नाम रोशन किया है। फरहीन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद केसीएनआईटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच से बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद फरहीन दिल्ली चली गई। वहां उन्होंने रेजीडेंसियल कोचिंग एकेडमी जामिया दिल्ली में 2017 में प्रवेश लिया। अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए वर्ष 2022 -23 में पांचवें प्रयास में पीसीएस परीक्षा पास करते हुए 14वां स्थान हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनीं।
वह पीसीएस की ट्रेनिंग करते हुए आईएएस बनने का सपना संजोए अपनी मंजिल की ओर बढ़ती रहीं। इसी बीच आईएएस का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो उन्होंने 241वीं रैंक पाकर सफलता अर्जित कर अपनी मेधा का न केवल लोहा मनवाया, बल्कि सफलता के साथ अपने परिवार, गुरूजनों का भी मान बढ़ा दिया। फरहीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों व माता-पिता को दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *