“हम सबने ठाना है, 85+ मतदान कराना है” स्लोगन के साथ केन जल आरती में किया गया जागरूक
बांदा में केन जल महाआरती के दौरान “हम सबने ठाना है 85+ मतदान कराना है” स्लोगन के साथ केन जल आरती में सभी आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया गया। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन जल आरती कार्यक्रम का आयोजन हमेशा की तरह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया। इस दौरान मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हम सभी को बढ़ चढ़कर मतदान करना है और 85 + का लक्ष्य लेकर चलना है तथा अन्य लोगो को भी मतदान करने के लिए जागरूक भी करना है। उन्होंने आगे कहा कि मतदान करते समय हमे बिलकुल भी घबराना नहीं है बल्कि हमे अपने वोट की ताकत को पहचानना चाहिए क्युकी हमारे आज के वोट से कल का भविष्य टिका हुआ है। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि सभी को वोट डालने जरूर जाना है और यह हमारा दायित्व भी है जिससे भविष्य के सपनो को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केन नदी के लिए लगातार जागरूकता अभियान समिति के तत्वाधान में चलाया जा रहा है उसी के साथ हम सबको आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी जागरूक होना है क्युकी यह अवसर हम सभी को मिला है जो रोज -रोज नही आता है। इसलिए हम सभी को इस पर्व को उत्साह पूर्वक मानना चाहिए और अपने अमूल्य वोट को देश के भविष्य के लिए जरूर लगाना चाहिए। इस दौरान केन जल आरती में संजय ककोनिया ,जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया नगर उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा प्रशांत त्रिपाठी सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।