Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला एम सी बी

साशकीय उचित मूल्य की दुकान विक्रेता संघ की अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन छै मांग को जायज बताया विधानसभा उम्मीदवार महेश प्रसाद

गौर तलब है की छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार केवल वादे की सरकार रह गई है राशन दुकानदार के छै सूत्रीय मांग को पूरा करने के बजाय उन्हें भी अधिकारी कर्मचारी से दबाव बनवाया जा रहा है कि राशन दुकान संचालन करे जो सरासर अन्याय पूर्ण है राशन दुकानदार अपने छै सूत्रीय मांग को लेकर लगातार दुकान पर ताला मारकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर डटे हुए है।
कमीसन बढ़ाने मानदेय , अतरिक्त सुखद की प्रमुख मांग को लेकर विक्रेता संघ ने अगस्त माह में राशन दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है सरकार से इनकी मांग है कि कमीशन बढ़ाया जाए या इन्हे भी मानदेय हर माह प्रदाय किया जाए साथ ही राशन तौलने वाले को कलेक्टर दर पर पेमेंट दिया जाय लगातार राशन दुकानदारों ने सरकार के बनाए गए नियम के अनुसार राशन वितरण किया है कोरोना काल में जब लोग अपने परिवार से दूर भागते थे तब भी राशन दुकानदार अपने जान को जोखिम में डालकर राशन वितरण किया लेकिन आज तक राशन विक्रेता अपने कमीसन को लेकर भटकते रहे सालो लग जाता है कमीसन की राशि मिलने में जब राशि आता भी है उसमे भी अधिकारी लोग कई महीने विक्रेताओं को लटकाते है।। उस राशि का भी बंदरबाट कर दिया जाता है राशन दुकानदार की भूखे मरने की स्थिति बन गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार विक्रेताओं को प्राथमिकता देते हुए जल्द इनकी मांग को पूरा करे ताकि राशन उपभोक्ताओं को सही समय में राशन उपलब्ध कराया जा सके विक्रेता संघ पर किसी प्रकार का दबाव सरकार अगर बनाती है तो भारतीय सकती चेतना पार्टी पूरे जोर सोर से विक्रेता के समर्थन पर मैदान में उतरेगी।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *