जिला एम सी बी
साशकीय उचित मूल्य की दुकान विक्रेता संघ की अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन छै मांग को जायज बताया विधानसभा उम्मीदवार महेश प्रसाद
गौर तलब है की छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार केवल वादे की सरकार रह गई है राशन दुकानदार के छै सूत्रीय मांग को पूरा करने के बजाय उन्हें भी अधिकारी कर्मचारी से दबाव बनवाया जा रहा है कि राशन दुकान संचालन करे जो सरासर अन्याय पूर्ण है राशन दुकानदार अपने छै सूत्रीय मांग को लेकर लगातार दुकान पर ताला मारकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर डटे हुए है।
कमीसन बढ़ाने मानदेय , अतरिक्त सुखद की प्रमुख मांग को लेकर विक्रेता संघ ने अगस्त माह में राशन दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है सरकार से इनकी मांग है कि कमीशन बढ़ाया जाए या इन्हे भी मानदेय हर माह प्रदाय किया जाए साथ ही राशन तौलने वाले को कलेक्टर दर पर पेमेंट दिया जाय लगातार राशन दुकानदारों ने सरकार के बनाए गए नियम के अनुसार राशन वितरण किया है कोरोना काल में जब लोग अपने परिवार से दूर भागते थे तब भी राशन दुकानदार अपने जान को जोखिम में डालकर राशन वितरण किया लेकिन आज तक राशन विक्रेता अपने कमीसन को लेकर भटकते रहे सालो लग जाता है कमीसन की राशि मिलने में जब राशि आता भी है उसमे भी अधिकारी लोग कई महीने विक्रेताओं को लटकाते है।। उस राशि का भी बंदरबाट कर दिया जाता है राशन दुकानदार की भूखे मरने की स्थिति बन गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार विक्रेताओं को प्राथमिकता देते हुए जल्द इनकी मांग को पूरा करे ताकि राशन उपभोक्ताओं को सही समय में राशन उपलब्ध कराया जा सके विक्रेता संघ पर किसी प्रकार का दबाव सरकार अगर बनाती है तो भारतीय सकती चेतना पार्टी पूरे जोर सोर से विक्रेता के समर्थन पर मैदान में उतरेगी।।