श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट लखनऊ द्वारा आज होटल राॅयल कैफे, शाहनजफ रोड, हजरतगंज में एक प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
तकनीकी शिक्षा में अग्रणी कालेज के संस्थापक ई0 पंकज अग्रवाल ने ग्रुप के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति 2024 (24, 25, 26 अप्रैल 2024) के आगाज की घोषणा की। उद्घाटन सत्र् का प्रारंभ 24/04/22 कों सांय 4 बजे होगा। जिसमें न केवल लखनऊ वरन् प्रदेश के कई जिलों के कालेजों के छात्र छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग लिया जाना निश्चित है।
संस्थापक इं0 पंकज अग्रवाल ने कालेज की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान ने सर्वोच्च वरीयता प्राप्त नेशनल बोर्ड आॅफ एक्रिडिटेशन द्वारा विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में (कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रानिस एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) में एके्रडीटेशन प्राप्त किया हैं। जिससे भविष्य में संस्थान के सभी उत्तीर्ण छात्रों कों एन0बी0ए0 एके्रडीटेड संस्थान द्वारा स्नातक होने का सौभाग्य प्राप्त होगा जोकि उन्हें भविष्य में अपनी विशेष पहचान बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
संस्थान के निदेशक प्रो0 भावेश कुमार चैहान ने वार्षिकोत्सव पर होने वाले टेक्नीकल फेस्ट गन्तव्य-2024 के इवेन्ट्स जैंसे – क्लैश राइजर, ब्लेजिग बाल, रोबोटिक्स इत्यादि के बारे में जानकारी दी। उन्होनें यह भी बताया कि इस दौरान प्रत्येक छात्र द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप में सहभागिता सुनिश्चित हैं।
मीडिया संयोजक डा0 बाबी डब्लू लायल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण छात्र छात्राओं द्वारा अभिनीत व आयोजित फैशन शो 24 अप्रैल 2024 की शाम में स्टेज के कार्यक्रमों में चार चाँद बिखेरेगा।
मुख्य संयोजनकर्ता ई0 मयंक कुमार ने वार्षिकोत्सव की रूप रेखा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि इस वार्षिकोत्सव की मुख्य थीम ‘दिल से देसी” रखी गयी हैं जो कि आज के समय में कालेज की जीवन शैली का विस्तृत वर्णन में आलेख करेगी। ई0 मयंक ने यह भी बताया कि संस्थान व स्टेज की साज सज्जा 3डी, कट आउट व हस्त निर्मित लैम्प द्वारा की गयी हैं जोकि उत्सव की थीम ‘दिल से देसी” पर आधारित हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिनों के इस उत्सव में अन्तिम दिन ”नालायक बैंण्ड” कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।
डा0 भावेश कुमार चैहान
निदेशक