विश्वजीत तिवारी संवाददाता ने
इटियाथोक गोण्डा
दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों की मौत
23 अप्रैल को ग्राम परसिया बहोरी मजरा नौशहरा इटियाथोक गोण्डा के 4 बच्चे इटियाथोक से खरगूपुर जा रहे थे रास्ते में बिंदुली के पास दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे चारों बच्चों की मौत हो गई मो0 शाहिद उम्र 20 वर्ष बिलाल अहमद उम्र 21 अहमद 22 वर्ष रिजवान 19 वर्ष
रिजवान जब 6 महीने का था तब इसके वालिद का मुंबई में दुर्घटना में मौत हो गई थी
रिजवान व शाहिद इकलौते पुत्र थे किसी बच्चों की अभी शादी नहीं हुई थी
इस दर्दनाक हादसे से पूरा इलाका गमगीन है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान ने आज ग्राम नौशहरा में पहुंच करके सभी पीड़ित दुखी परिवारों से मुलाकात करके अपने गहरे दुख गम का इजहार किया अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उनके परिवार को भरोसा दिया कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ आज भी खड़े हैं और जब भी इन परिवारों को मेरी जरूरत पड़ेगी हम उनके हर जरूरत में उनके साथ खड़े रहेंगे
साथ में प्रधान आदिल चौधरी सपा नेता गोविंद शिल्पकार उर्फ सीटू, सलमान खान, आसिफ लारी, सिरताज मोहम्मद, मो0अख्तर, कृष्ण चंद्र पाण्डेय,विकास गुप्ता,राजेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे