बसपा के लोकसभा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी ने सादगी के साथ किया नमांकन
बांदा में 29 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र बांदा चित्रकूट के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी, बसपा मंडल कोआर्डिनेटर, बसपा जिलाध्यक्ष गुलाब वर्मा सहित पार्टी पदाधिकारियों और चुनिंदा कार्यकर्ताओं तथा अपनी लीगल टीम के साथ सादगी पूर्ण तरीके से कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया तत्पश्चात बांदा स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लिया। बैठक समाप्ति के उपरांत बांदा नगर में सैकड़ों प्रबुद्ब जनों से घर – घर जाकर जनसंपर्क किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। हालांकि सोमवार को कई प्रत्यासियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रत्यासियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल को अपना – अपना नामांकन पत्र भरकर सौंपा गया। इस दौरान पार्टियों के प्रत्यासियों के चेहरे पर एक अलग ऊर्जा और चमक देखने को मिली तथा सभी लोग काफी उत्साहित दिखे।