पेयजल संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु की गई है कंट्रोल रूम की व्यवस्था, लापरवाही करने पर जिम्मेदार होंगे संबंधित कर्मचारी : अधिशाषी अभियन्ता चित्रकूटधाम मण्डल
बांदा में बुधवार 01 मई को महाप्रबन्धक /अधिशाषी अभियन्ता चित्रकूटधाम मण्डल, जल संस्थान बांदा द्वारा दिये गये मौखिक निर्देशों के अनुपालन में ग्रीष्मऋतु में पेयजल की अत्याधिक मांग को दृष्टिगत रखते हुए जन समस्या की पेयजल सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु जनहित में जनपद बांदा के अन्तर्गत जल संस्थान, बांदा द्वारा शिकायत कक्ष/शिकायतों के त्वरित निदान हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, तदानुसार पूर्व की भाति पेयजल समस्या से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों को शिकायत कक्ष में स्थापित शिकायत पंजिका में सूचीबद्ध अंकित करते हुए तथा शिकायतों का त्वरित निदान कराते हुए शिकायत की पुष्टि/शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर अंकित किया जायेगा ताकि समय-समय पर समीक्षा भी की जा सके। इस कार्य में शिथिलता / लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
1- बांदा में सुरेन्द्र कुमार प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह तक 2.00 बजे, साप्ताहिक रेस्ट में नरेशराम,
2- बांदा में छोटेलाल, आशीष कुमार आप्रेन्टिस अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, साप्ताहिक रेस्ट में मनोज तिवारी
3- बांदा शशिकान्त,शैलेन्द्र कुमार वर्मा आप्रेन्टिस, रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक साप्ताहिक रेस्ट में रामरतन कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 9454777924
साप्ताहिक अवकाशों में एवं आवश्यकतानुसार रेस्ट रिलीवर में ड्यूटी शैलेन्द्र कुमार एवं नरेन्द्र कुमार, राजबहादुर एवं रामसजीवन, दै०वे०भोगी कर्मचारी के साथ जलकल अभियन्ता जल संस्थान, बांदा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कन्ट्रोल रूम का संचालन कार्य सम्पादित किया जायेगा। यह आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।