बांदा- चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी शिवशंकर सिंह पटेल ने पत्रकारों से की बातचीत
बांदा – चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवशंकर सिंह पटेल ने बुधवार को दोपहर 01:00 बजे राधाकृष्ण भवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते करते हुए शिवशंकर सिंह पटेल ने कहा कि ये मेरे विरोधियों की साज़िश है एवं समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता एवं जनाधार को देखते हुए विपक्षियों के द्वारा जों बार बार टिकट बदलने की अफवाह उड़ाई जा रही है यह अफवाह पूरी तरह निराधार है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टिकट मुझे दिया है और मैं पूरी दमदारी और ईमानदारी के साथ चुनाव में उतरा हूं और मैं ही प्रत्याशी हूं। इन विपक्षियों के अफवाहों पर ध्यान ना देने की सभी आम जनमानस एवं देव तुल्य वोटरों को ऐसी अफवाहों से सावधान रहने की अपील की हैं।