इंडियन बैंक आर सेटी बाँदा द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
बांदा जनपद में बुधवार 01 मई को इंडियन बैंक आर सेटी बाँदा द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। सर्वप्रथम कार्यालय में अग्रणी जिला प्रबंधक बाँदा मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं निदेशक आरसेटी बाँदा गिरजेश कुमार द्वारा घरेलू विद्युत उपकरण के प्रशिक्षुकों एवं स्टाफ को मतदान के लिए शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संकाय दीपक शुक्ला द्वारा किया गया। इसके उपरांत आरसेटी कार्यालय से महाराणा प्रताप चौराहा तक मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को मतदान के लिए जागरूक एवं निवेदन किया। रैली के दौरान प्रशिक्षुक और आरसेटी स्टॉफ में वरिष्ठ संकाय दीपक शुक्ला, संकाय अभय सिंह, कार्यालय सहायक अमितेन्द्र एवं अरुण और परिचारक शीलू शर्मा मौजूद रहे एवं इंडियन बैंक सिविल लाइन शाखा के कर्मचारियों ने भी भागीदारी निभाई।