मूर्ति कलाकार विपिन विनोद ने केन आरती कर मांगा आशीर्वाद, केन मां की स्वच्छता पर दिया जोर
बांदा, 01 मई 2024
बांदा के केन घाट पर होने वाली प्रत्येक मंगलवार की आरती में इस बार भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाने वाले कलाकार विपिन विनोद दीक्षित ने शीश नवाकर केन मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि हाल ही में श्री राम की मूर्ति बनाने वाले कलाकार जिन्होंने अयोध्या में स्थापित श्रीराम की मूर्ति की भांति ही सुंदर मूर्ति बनाकर तैयार की है जो हाल ही में खबरों में भी खूब चर्चा में रहे हैं जिनका नाम विपिन विनोद दीक्षित है , उन्होंने मंगलवार को केन घाट पर आकर केन जल आरती की और केन मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान विपिन विनोद दीक्षित ने केन को स्वच्छ रखने के लिए सभी से अपील की और केन की महत्ता को बनाए रखने पर जोर दिया। इस मौके पर मौजूद समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने उनका स्वागत करते हुए केन जल आरती के बारे में बताया गया तथा आम जनमानस को जागरूक किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी, जिसपर मूर्तिकार विपिन विनोद दीक्षित द्वारा समिति की सराहना की गई तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ सभी ने केन मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान केन जल आरती कार्यक्रम में मूर्ति कलाकार विपिन विनोद दीक्षित, पुत्तन तिवारी, जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, सभासद विनय कुमार प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष सागर गोयल, संदीप सेन, आशीष अनुरागी, सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।