थाना बबेरू से चार तो मटौन्ध पुलिस द्वारा एक वारंटी को किया गया गिरफ्तार
बांदा जनपद में विभिन्न मामलों में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बबेरु से चार तथा मटौन्ध पुलिस द्वारा एक वारन्टी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार 01 मई को थाना बबेरु पुलिस द्वारा चार तथा थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा एक वारंटी को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना बबेरु पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी में धर्मराज पुत्र मइयादीन निवासी कस्बा व थाना बबेरु जनपद बांदा, शम्भू पुत्र शिवदर्शन निवासी हरदौली थाना बबेरु जनपद बांदा, विनीत पुत्र शिवदर्शन निवासी हरदौली थाना बबेरु जनपद बांदा, धनराज पुत्र शम्भू यादव निवासी हरदौली थाना बबेरु जनपद बांदा गिरफ्तार किए गए हैं वहीं थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी में हीरालाल उर्फ होरी लाल पुत्र रामकुमार उर्फ बिज्जू निवासी आलमखोड़ मजरा बसहरी थाना मटौन्ध जनपद बांदा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।