भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
सुनहरा संसार ब्यूरो बांदा
बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के मां मढ़ी दाई मैरिज हॉल में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बबेरू के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बांदा चित्रकूट लोकसभा 48 से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के पक्ष में मतदान करवाने एवं ज्यादा से ज्यादा वोट निकालने को लेकर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा पहुंचे जहां पर बूथ के सभी अध्यक्षों को संबोधित किया है। वही सभी को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया और सभी से अपील किया कि बांदा चित्रकूट क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल को ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाए ताकि यहां से अधिक से अधिक वोटो से जीत दर्ज करे वही अपने संबोधन में मंत्री ए० के० शर्मा ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का विस्तार से बखान किया। वही इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया। उन्होंने कहा कि धर्म और अधर्म की लड़ाई है जिसमें धर्म का सभी लोग साथ दें और अधर्म को खत्म करें। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, राम प्रकाश साहू , पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, अजय पटेल, विधानसभा संयोजक विष्णु प्रताप सिंह, चंद्र मोहन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख रमाकांत पटेल, रविंद्र कुमार गर्ग सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।