हजरत काले सहीद बाबा के सालाना उर्स पर जवाबी कव्वाली का किया गया आयोजन
बांदा जनपद के तिंदवारी कस्बे मे स्थित हजरत काले शहीद बाबा की मजार पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष उर्स का आयोजन किया गया। उर्स के आखिरी दिन कव्वाली का आयोजन किया गया। कव्वाली कार्यक्रम में कानपुर के कव्वाला उजाला परवीन एवं बदायूँ शरीफ के कव्वाल तसलीम आरीफ के बीच मुकाबला हुआ। कव्वाली की शुरुआत तसलीम आरीफ ने की। उन्होंने महशर मे काम आएगी चाहत रसूल की, जन्नत मे लेकर जाएगी निशबत रसूल की, कव्वाली प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उजाला परवीन ने एक से बढ़ कर एक कव्वाली एवं शायरी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तसलीम आरिफ ने भी एक से बढ़ कर एक शायरी व गजल प्रस्तुत किए। दोनों के बीच हुए मुकाबला-ए-कव्वाली का लोगों ने रात भर लुत्फ उठाया। उर्स को लेकर मजार परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जनपद व क्षेत्र के और विभिन्न इलाकों से जायरीन उर्स में शामिल होते है, सुरक्षा की दृष्टि में पुलिस बल मौजूद रहा। उर्स कमिटी के अध्यक्ष साबीर अली, माजिद सिद्दिकी, अब्दुल वशी, बिल्लू खांन, बुल्लूशाह. अय्यूब कुरैशी, रमेश साहू चैयरमैन, अभय प्रताप पटेल, रमाकांत यादव, सलमान खांन,मौजूद रहे।