बाइक सवार किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम
बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के औगासी रोड बेसरा खेर के पास एक बड़ा हादसा हो गया। इसके अंतर्गत जानकारी मिली कि दीपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र स्व सुरेंद्रभान सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी निभौर थाना बबेरू हाल मुकाम पता टीचर कालोनी बबेरू, मंगलवार को बाइक द्वारा अपने गांव निभौर सहकारी समिति निभौर गेहूं बेचने गया था, उसके बाद बाइक द्वारा वापस अपने घर बबेरू जा रहा था। तभी औगासी रोड बेसड़ा खेर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, और मौके से फरार हो गया। वही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही आस पास के लोगो ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा घायल अवस्था में बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहरा मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक दीपेंद्र प्रताप सिंह और पप्पू सिंह 40 बीघा का काश्तकार था। जिसकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, मृतक का एक लड़का हिमांशु व मां शिव प्यारी का इस घटना को देखते हुए रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलती ही, सांसद प्रतिनिधि, डॉक्टर सुधीर सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए परिवार जनों को ढांढस बंधाया है।