बांदा में पूर्व मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की ली सदस्यता
बांदा जनपद में रविवार को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पूर्व मंत्री रामसेवक शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा की नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रामसेवक शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता रविवार को ग्रहण कर ली। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा कार्यालय बबेरू पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियो के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री बसपा रामसेवक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों के चलते मैंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है और पार्टी के हित में हमेशा कार्य करूंगा। इस दौरान पदाधिकारियों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा सभी ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए अभिवादन किया।