भीषण गर्मी में पानी की राहत के मद्देनजर बेजुबानों के लिए रखाया गया नांद
बांदा जनपद में भीषण गर्मी को देखते हुए विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गौ रक्षा समिति के द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों को चिन्हित करके गोवंश तथा अन्य जानवरों को पानी पीने हेतु सीमेंट से बने हुए नांद रखवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बिजली खेड़ा में वार्ड के सभासद शोभा देवी के आवास के पास नांद रखवाया गया और उनके जिम्मेदारी पर वह प्रतिदिन बेजुबानों के लिए पानी भरने का विशेष योगदान देंगी। समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने इस दौरान कहा कि आप सभी भी इस विशेष योगदान से जुड़ सकते हैं और गौ माता तथा अन्य बेजुबान जानवरो की सेवा के लिए आगे आकर सेवा कर सकते हैं। इस मौके में वार्ड सभासद शोभा देवी, वार्ड प्रतिनिधि विनय प्रजापति, गौ रक्षा समिति जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, भाजपा नेता देवेश कुमार मोनू, उत्तरी नगर अध्यक्ष विनोद कुमार, संदीप कुमार सेन आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।