पुलिसकर्मी ने पेश की मानवता की मिशाल, रक्तदान कर बचायी मासूम की जान
पुलिस जनता की मुसीबत में मददगार होती है और जनता को भी पुलिस प्रशासन से काफी उम्मीदें रहती हैं जिससे समाज में एक नया रिश्ता बनता है जोकि भरोसे और उम्मीद पर टिका होता है। इन सबके चलते बांदा में एक पुलिसकर्मी ने अपनी दरियादिली दिखा एक मानवता की मिशाल कायम की है जिसकी जानकारी होते ही लोगो द्वारा पुलिसकर्मी की तारीफें की जा रही हैं। इस कृत्य से पुलिसकर्मी ने पुलिस प्रशासन का सर गर्व से और ऊंचा कर दिया है और पुलिस तथा आमजनमन के बीच बने रिश्ते को और मजबूत बना दिया है। बांदा के सर्विलांस सेल में तैनात आरक्षी मनीष कुमार मिश्रा द्वारा जिला अस्पताल बांदा में भर्ती बच्चे को रक्तदान कर जान बचायी। मंगलवार 07 मई को थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम पड़ोरा का दो वर्षीय बच्चा अंशु पुत्र अनूप काफी बीमार था व जिला अस्पताल बांदा में भर्ती था जिसे तत्काल A+ रक्त की आवश्यकता थी। जिला अस्पताल में A+ रक्त उपलब्ध नहीं था व अन्य कहीं से रक्त उपलब्ध नही हो पाया। इसकी सूचना सर्विलांस सेल में नियुक्त आरक्षी मनीष मिश्रा को हुई तो उनके द्वारा तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती बच्चे को A+ समूह का रक्तदान किया गया। समय से रक्त मिलने से बच्चा स्वस्थ्य है। परिजनों द्वारा आरक्षी का आभार व्यक्त किया गया।