Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

वरिष्ठ अधिकारियों सहित हमीरपुर की सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास ने बूथों का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लोकसभा क्षेत्र-47 हमीरपुर की सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास द्वारा 232-तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र के वनरेबल बूथों का निरीक्षण किया।उन्होंने वनरेबल बूथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर तथा परमहंस रणछोडदास इण्टर कॉलेज खप्टिहाकलां एवं प्राथमिक विद्यालय पपरेन्दा का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान परिवर्धन एवं अपमार्जन के कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा जेण्डर रेशियो और ईपी रेशियो तथा नये बनाये गये मतदाताओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने स्थायी निगरानी टीम हमीरपुर बार्डर का भी निरीक्षण किया तथा तहसील पैलानी के सभागार में सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ मतदान बूथों की समीक्षा की तथा उनको मतदान दिवस में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। उन्होंने तिन्दवारी विधानसभा के मध्यवर्ती स्ट्रांग रूम नियंत्रण कक्ष के साथ मण्डी समिति बाँदा में स्थित सभी स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मण्डी समिति बाँदा में निरीक्षण के दौरान 48-बाँदा लोकसभा की समान्य प्रेक्षक वी० कलाईराशि, पुलिस प्रेक्षक जॉय विश्वास, जिला निर्वाचन अधिकारी बाँदा दुर्गा शक्ति नागपाल पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफीसर 232-तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र शशि भूषण सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *