Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

21.30 फुट लंबीकूद प्रथम विजेतालंबी कूद सुनील बने चैंपियननसीराबाद /रायबरेली में नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित

स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट

21 अगस्त को ग्राम बढौंना नसीराबाद में बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से ग्राम वासियों के द्वारा लंबी कूद अखाड़ा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गयालंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता पूरे बख्शी के रहने सुनील रहे जिन्होंने 21 फुट से अधिक की जंप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर हरनाथपुर के धर्मेंद्र रहे तथा तृतीय स्थान पर भषईपुरवा नसीराबाद के अमन वर्मा रहे, तृतीय के लिए मेडल,चैंपियन व अतिथियों हेतु शील्ड,सम्मान चिन्ह हेतु श्रीमद्भगवद्गीता,सभी के लिए अंगवस्त्र,प्रथम से तृतीय के लिए घड़ी, द्वितीय हेतु कुक्कर, प्रथम हेतु टंकी,तृतीय हेतु ट्रे,पुरस्कार में दिया गया तथा प्रतिभा करने वाले लगभग सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था रनर एवं विनर दोनों के लिए रहीकार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी नसीराबाद संजय कुमार जी, विशिष्ट अतिथि, ब्लॉक छात्तोह के एडीओ जितेंद्र कुमार जी, पवन श्रीवास्तव, मंसाराम मौर्य, कौशल किशोर आदि उपस्थित रहेंजिसके मुख्य सहयोगी अशोक ,रामसुख ,विनोद,राजेश तथा ग्राम प्रधान बबलू तथा हरकेश और कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अक्षय शास्त्री के साथियों के द्वारा हुआ, आयोजन टोली ने बताया कि यह कार्यक्रम एक एतिहासिक कार्यक्रम है जो की पूर्वज पुस्तो के जमाने से चली जा रही है, बीच में अकारणवश बंद हुई, और अब एक नए प्रकार से ऐतिहासिक ढंग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ आगे भी ऐसे कार्यक्रम गांव के विकास और गांव को एक साहित्यिक तथा वैभवपूर्ण बनाने के लिए होते रहेंगेपूरे कार्यक्रम की मंच संचालन व्यवस्था विद्या भारती प्रधानाचार्य शिव बहादुर शास्त्री जी ने बताया कि गांव के प्रति अपनी यह भावना कि मेरा गांव मेरा तीर्थ हम सभी के अंदर आत्मसार होनी चाहिएथाना नसीराबाद के एसआई शीतल प्रसाद एवं प्रशासन परिवार की उपस्थिति व देखरेख मे अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *