Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

मातृ दिवस के शुभ अवसर पर विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया ।
लखनऊ :

मातृ दिवस पर विजय हरि ट्रस्ट की सदस्य को पुत्र द्वारा अपनी माता जी को माला पहनाकर केक काटकर आर्शीवाद प्राप्त किया,तथा अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस ० के० द्विवेदी के द्वारा स्वास्थ शिविर का शुभारंम्भ कराया गया ।

विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से वेलसन मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर लौगा खेड़ा निकट वृन्दावन कालोनी सेक्टर 5 ई लखनऊ में रानी अहिल्याबाई होल्कर पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया,जिसमें शहर वासी तथा ग्रामवासी लोगो ने परामर्श लिया एवं स्वास्थ्य चेकअप के बाद निशुल्क दवा का लाभ लिया । जिसमें मौके पर विजय हरि ट्रस्ट के सभी सदस्य गण विजय देवी , सबा परवीन, प्रभात तिवारी, अनीता सिंह, अनामिका कुमारी, सीमा सिंह, शवकत अली समाज सेवक, मोहम्मद शकील समाज सेवक , अनीता, तथा अवध वृन्दावन डेवलमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष सहित, संम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *